सरकारी एप्लीकेशन जो आपके बहुत काम आ सकते है

Digital India की जब से शुरुआत हुई तब से लोगो को तकनीक से जोड़ने की पहल की जा रही है। आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन है और उसमें SMS, ऐप्स समेत कई सरकारी सर्विसेज का इस्तेमाल करने में सक्षम हैं। स्मार्टफोन के जरिए यूजर्स किसी भी सर्विस को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको कुछ सरकारी ऐप्स जानकारी दे रहे हैं जिसके बारे में हर भारतीय को पता होना चाहिए।


useful govt apps


UTS: अगर आप जनरल टिकट करना चाहते हो तो इस ऐप के जरिए बुक कर पाएंगे। रेलवे के UTS on Mobile ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किया जा सकेगा। जिससे यात्रियों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा। इस एप्प को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है 


uts app


MySpeed (TRAI): इस ऐप के जरिए मोबाइल यूजर्स इन्टरनेट डाटा स्पीड को माप सकते हैं। इसके जरिए आपकी इन्टरनेट स्पीड और कवरेज एरिया और नेटवर्क संबंधित जानकारी भी ली जा सकती है।



trai myspeed app


Bharat ke Veer: इस मोबाइल ऐप से आप केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सैनिकों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकते हैं। यह एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। Bharat ke Veer के नाम से वेबसाइट भी बनी हुई है |
bharatkeveer

Aaykar Setu: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नागरिको की सुविधा के लिए आयकर सेतु नाम से ऐप बनाया है। इसके जरिए यूजर्स पैन कार्ड अप्लाई करने से लेकर टैक्स पे करने तक कई काम कर सकते हैं।


UMANG App 

यह एप्लीकेशन भी बहुत काम का है  इसमे आपको अलग अलग स्टेट से अलग अलग सुविधा मिल जायेगी इसमे PF पेन कार्ड इनकम टेक्स और भी बहुत सारी सर्विस है 



Digilocker

यह सरकार की एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सेव करने के लिए काम आती है इस गूगल ड्राइव के जैसी है जो यह सेवा देती है

digilocker app

ये सब सरकारी एप्लीकेशन आप सब जरुर इनस्टॉल करे अपने मोबाइल में ये आपके लिए बहुत काम आ सकती है 

Comments

Popular posts from this blog

Bank Balance Kaise Check Kare

Quora Kya Hai सवाल जवाब का एक बेहतरीन प्लेटफार्म

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye